लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में चिट्टा तस्करी का बड़ा खुलासा , पाकिस्तान से जुड़े तार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 फ़रवरी 2025 at 2:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

शिमला – हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शिमला पुलिस की विशेष टीम ने पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़े चिट्टा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कड़ी में फिरोजपुर के हुसैनवाला बॉर्डर से मुख्य आरोपी गुरमीत उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क हिमाचल में मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था और पाकिस्तान से सीधे जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं।

गिरफ्तारी से खुली तस्करी की परतें

शिमला पुलिस ने तस्करी के इस मामले में गुरमीत के दो साथियों, भुटा सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी, को पहले ही पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। दोनों आरोपी फिलहाल मलनवाला पुलिस थाने में बंद हैं। जांच में सामने आया है कि गुरमीत गैंग लंबे समय से हिमाचल और पंजाब में चिट्टा तस्करी का कारोबार चला रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गुरमीत उर्फ गुरी: कपड़े की दुकान से तस्करी तक का सफर

आरोपी गुरमीत ठियोग में कपड़ों की दुकान चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह पंजाब लौट गया और वहां से नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसने फरीदकोट के साटिक इलाके में अपनी जमीन बेचकर शिमला में चिट्टा की तस्करी शुरू की थी।

शिमला पुलिस की तगड़ी कार्रवाई

शिमला पुलिस पहले भी कई बड़े गैंग का भंडाफोड़ कर चुकी है। एसपी संजीव गांधी के नेतृत्व में पुलिस ने राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा और शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग को भी बेनकाब किया है। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और फोन रिकॉर्ड्स की गहन जांच कर रही है ताकि मनी ट्रेल का पता लगाया जा सके।

नशा तस्करों पर पुलिस का कड़ा रुख

एसपी संजीव गांधी का कहना है कि चिट्टा तस्करी में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस दोषियों की जमानत रद्द करवाने के लिए अदालत में अपील करेगी ताकि बार-बार अपराध करने वाले तस्करों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें