HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें हिमाचल में आए दिन कई लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। वहीं आज शनिवार को राज्य में कोरोना महामारी से दो लोगों की मौत हो गई।
कांगड़ा में 45 वर्षीय और ऊना में 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। बता दें शनिवार को प्रदेश में 103 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
इसके अलावा कांगड़ा जिला में 39, मंडी में 18, कुल्लू में 11, ऊना-बिलासपुर में नौ-नौ, शिमला-हमीरपुर में चार-चार, सोलन-चंबा में तीन-तीन, किन्नौर में दो और सिरमौर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।
बता दें 1,537 लोगों के शनिवार को जांच के लिए सैंपल लिए गए। प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,719 पहुंच गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।