लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में करीब पांच लाख पर्यटकों ने मनाया नए साल का जश्न

Ankita | Jan 1, 2024 at 3:23 pm

HNN/ शिमला

नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। शिमला, मनाली, डल्हौजी, कसौली और धर्मशाला में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। अधिकांश सरकारी व निजी होटलों में दो जनवरी तक 80 से 100 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है।

राज्य में घूमने आए पर्यटकों कोई असुविधा न हो, इसके लिए होटल-रेस्तरां 24 घंटे खुला रहने की छूट सरकार ने दी है। शिमला में पहली बार मनाए जा रहे विंटर कार्निवल की अवधि बढ़ा दी गई है। 25 को शुरू हुए कार्निवल का समापन 31 दिसंबर को होना था। लेकिन अब कार्निवल 4 जनवरी तक चलेगा।

इस जिले में इतने पर्यटक वाहन पहुंचे

राजधानी शिमला में तीन दिन में बाहरी राज्यों से 42,834, कुल्लू-मनाली में 30,147 पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अलावा वोल्वो और ट्रेनों से भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे। कालका से शिमला आने वालीं सभी ट्रेनें फुल रहीं।

रविवार को राजधानी शिमला में 15,000 हजार पर्यटक वाहन पहुंचे। अटल टनल रोहतांग से रविवार को सुबह से शाम तक 11,850 गाड़ियां आर-पार हुईं।

उधर, कांगड़ा में 6,000 और चंबा जिले में 2,000 पर्यटक वाहन रविवार को पहुंचे। पंजाब सीमा से सटे बिलासपुर के गरामोड़ा टोल बैरियर से रविवार को 8800 वाहन गुजरे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841