HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। धूप खिलने और तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को भी ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में छह जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।
इस दौरान धूप खिलने से अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। बीते दिनों पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ रहने से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





