लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में 4 करोड़ रुपये के घोटाले के पीड़ितों को आश्वासन

Published ByPARUL Date Aug 28, 2024

HNN/नौहराधार

नौहराधार में हुए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले में फंसी ग्रामीणों की जमा पूंजी लौटाए जाने और फर्जी केसीसी व लोन को हटाए जाने के आश्वासन देने के लिए बुधवार को बैंक के चेयरमैन देवेंद्र श्याम और एमडी श्रवण मांटा आदि आधा दर्जन अधिकारी नौहराधार पहुंचे।

घोटाले से लटकी करोड़ों राशि न लौटाए जाने से गुस्साए अकाउंट होल्डर्स 23 अगस्त को नौहराधार में बैंक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और जल्द अकाउंट क्लियर न होने पर दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी भी दे चुके हैं।

घोटाले के मास्टरमाइंड असिस्टेंट मैनेजर ज्योति प्रकाश को गत 10 अगस्त को पुलिस स्टेशन संग्रह में एफआईआर दर्ज होने के 15 दिन बाद गिरफ्तार किया गया था और कल तक के पुलिस पर मौजूद उक्त आरोपी को आज घटनास्थल पर भी ले जाया गया।

अब तक इस मामले को लेकर कोई भी बयान जारी न करने वाले डीएसपी और एसएचओ संगड़ाह ने सिर्फ इतना बताया कि कल उसे फिर कोर्ट में पेश किया जाना है।

उधर बैंक प्रबंधन ने धोखाधड़ी साबित करने की जिम्मेदारी ग्राहकों पर डाल दी है और अब तक केवल 63 लोगों की एप्लिकेशन अथवा क्लेम मिलने की जानकारी दी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841