HNN/नौहराधार
नौहराधार में हुए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले में फंसी ग्रामीणों की जमा पूंजी लौटाए जाने और फर्जी केसीसी व लोन को हटाए जाने के आश्वासन देने के लिए बुधवार को बैंक के चेयरमैन देवेंद्र श्याम और एमडी श्रवण मांटा आदि आधा दर्जन अधिकारी नौहराधार पहुंचे।
घोटाले से लटकी करोड़ों राशि न लौटाए जाने से गुस्साए अकाउंट होल्डर्स 23 अगस्त को नौहराधार में बैंक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और जल्द अकाउंट क्लियर न होने पर दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी भी दे चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घोटाले के मास्टरमाइंड असिस्टेंट मैनेजर ज्योति प्रकाश को गत 10 अगस्त को पुलिस स्टेशन संग्रह में एफआईआर दर्ज होने के 15 दिन बाद गिरफ्तार किया गया था और कल तक के पुलिस पर मौजूद उक्त आरोपी को आज घटनास्थल पर भी ले जाया गया।
अब तक इस मामले को लेकर कोई भी बयान जारी न करने वाले डीएसपी और एसएचओ संगड़ाह ने सिर्फ इतना बताया कि कल उसे फिर कोर्ट में पेश किया जाना है।
उधर बैंक प्रबंधन ने धोखाधड़ी साबित करने की जिम्मेदारी ग्राहकों पर डाल दी है और अब तक केवल 63 लोगों की एप्लिकेशन अथवा क्लेम मिलने की जानकारी दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group