लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी आपदा के मद्देनजर पंचायत चुनाव स्थगित

Shailesh Saini | 10 अक्तूबर 2025 at 6:42 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत फैसला; अगले आदेशों तक टले चुनाव

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अगले दो माह के भीतर आयोजित होने वाले पंचायत चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मानसून में हुए भारी नुकसान का हवाला देते हुए आगामी आदेशों तक पंचायत चुनावों को टालने की अधिसूचना जारी की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अहम फैसले के लिए बाकायदा राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का प्रयोग किया गया है। आपदा प्रबंधन की शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन के चेयरमैन, संजय गुप्ता, ने अधिसूचना जारी कर पंचायती चुनाव आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि इस बार हिमाचल में भारी बरसात से सड़कों, पुलों तथा सरकारी संपत्तियों को भारी क्षति पहुंची है। इस बार बरसात में 47 बादल फटने की घटनाएं और 98 फ्लैश फ्लड की घटनाओं ने प्रदेश को तहस-नहस कर दिया।

इसके अलावा इस समयावधि में राज्य में 148 भूस्खलन की प्रमुख घटनाएं हुईं। त्रासदी वाली इस मॉनसून में 270 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 1817 रिहायशी मकान पूरी तरह से तबाह हो गए और 8323 घरों को नुकसान हुआ।

इस भारी क्षति के बीच हिमाचल प्रदेश को कुल 5426 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान झेलना पड़ा है।मुख्य सचिव ने अपनी अधिसूचना में उक्त नुकसान का हवाला देते हुए कहा है कि दिसंबर माह में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के दौरान भी मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बर्फबारी और सर्द हवाओं की चेतावनी जारी की है, और अभी भी बरसात का कहर जारी है।

दिसंबर में प्रस्तावित चुनावों की घोषणा अगले माह होनी थी, लेकिन अब यह टल गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला के उपायुक्तों (DCs) ने बरसात में हुए नुकसान का हवाला देते हुए चुनाव को टालने की सिफारिश की है।

उपायुक्तों ने पंचायतीराज विभाग के सचिव को पत्र लिखा था, जिसके चलते उपायुक्तों की सिफारिश के आधार पर पंचायतीराज सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चुनाव टालने की सिफारिश की।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि हिमाचल में कई बार भारी नुकसान वाली बारिश हुई है। इन परिस्थितियों में आपदा से जूझ रहे प्रदेश में चुनाव करवाना संभव नहीं है,

इस कारण आगामी आदेशों तक पंचायती चुनावों को टाल दिया गया है।यह खबर अब बेहतर हेडलाइन और प्रोफेशनल बॉडी के साथ प्रस्तुत है। क्या यह आपके लिए पूरी तरह उपयुक्त है?

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]