लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश बना पूर्ण साक्षर राज्य, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया ऐलान, विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में देशभर में अव्वल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 8 सितंबर 2025 at 6:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 99.30 प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त की और पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में शामिल हो गया।

शिमला

मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया पूर्ण साक्षर राज्य का ऐलान
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शिमला में आयोजित ‘पूर्ण साक्षर हिमाचल समारोह एवं उल्लास मेला-2025’ में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य ने निर्धारित समय से पहले प्राप्त कर ली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिक्षा में गुणात्मक सुधार से सफलता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा क्षेत्र की खामियों को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में हिमाचल पूरे देश में अग्रणी है। राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी स्कूलों को श्रेष्ठ संस्थानों में बदलने की दिशा में काम कर रही है।

इतिहास में स्वर्णिम अध्याय
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आज का दिन हिमाचल के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। आजादी के समय प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अंतिम पायदान पर था, लेकिन 7 प्रतिशत साक्षरता से शुरू हुआ यह सफर आज 99.30 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रॉप आउट दर लगभग शून्य हो गई है।

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
केन्द्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार ने वीडियो संदेश द्वारा हिमाचल को शुभकामनाएं दीं और नवसाक्षरों को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा कि यह उपलब्धि विभिन्न मापदंडों को पूरा करने के बाद मिली है और आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में और सुधार किए जाएंगे।

स्वयंसेवकों का योगदान
निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली ने बताया कि ‘जन-जन साक्षर’ के ध्येय से कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू किए गए। पिछले तीन दशकों में महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयंसेवकों ने इस सफर में अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवी अध्यापकों और नवसाक्षरों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में महापौर शिमला सुरेन्द्र चौहान, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]