Featured News

HNN/सोलन

हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने दिवाली के अवसर पर बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचलियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। यह सेवा मंगलवार से शुरू होगी और दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी, नालागढ़ व राजधानी शिमला से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बसें चलाई जाएंगी।

इन विशेष बसों के अलावा, मौजूदा रूट पर चल रहीं बसें भी संचालित होंगी। बस अड्डों पर इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की गई है जो बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। दिवाली के बाद वापसी में 3 व 4 नवंबर तक भी विशेष बसें चलाई जाएंगी।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि निगम 155 से अधिक बसें 2 दिनों में चलाएगा और बसों की डिमांड बढ़ने पर अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर भेजी जाएंगी। इसके लिए सभी जिला प्रबंधकों को बसों की उपलब्धता करवाने के निर्देश दिए गए हैं।