लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण – राहुल जैन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सोलन में युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत 500 स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने का लक्ष्य है।

सोलन

स्वयंसेवकों का चयन और संख्या
अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि प्रशिक्षण में एनसीसी के 200, एनएसएस के 100, नेहरू युवा केंद्र के 100 और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 100 स्वयंसेवक शामिल होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पात्रता और शर्तें
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार सोलन ज़िला का निवासी और किसी न किसी संगठन से संबद्ध होना आवश्यक है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

महिला भागीदारी को प्रोत्साहन
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। लक्ष्य है कि कुल प्रतिभागियों में 50 प्रतिशत महिलाएं हों।

प्रशिक्षण की तिथियां और स्थान
यह प्रशिक्षण डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (सोलन) में आवासीय रूप से प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की संभावित तिथियां 28 सितम्बर से 05 अक्तूबर 2025 और 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025 तय की गई हैं।

संपर्क सुविधा
इच्छुक स्वयंसेवक पंजीकरण और अन्य जानकारी के लिए जिला आपदा संचालन केंद्र सोलन के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]