लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

Published ByAnkita Date Apr 18, 2023

चंबा के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने से मौत

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें प्रदेश में आए दिन कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस संक्रमण के बढ़ते मामले देख लोग अब डरने लगे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना महामारी के चलते चिंतित है।

बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन बैठक की जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,905 के पार हो गया है। बता दें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार सभी का कोविड-19 का टेस्ट करवाया जा रहा था, जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा आज जिला चंबा के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने को कहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841