लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल पुलिस के 142 अधिकारी-कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित

Shailesh Saini | 8 अप्रैल 2025 at 8:16 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

5 को मिला गोल्डन सम्मान और इन कर्मियों को साइबर बैंज अवार्ड, सिरमौर के रमाकांत ठाकुर का नाम भी शामिल

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस के 142 अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्ष 2022 में कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस मुख्यालय शिमला में आयोजित एक विशेष समारोह में पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने इन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पांच विशिष्ट अधिकारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन डिस्क अवार्ड से भी विभूषित किया गया।

गोल्डन डिस्क अवार्ड पाने वाले पांच जांबाज अधिकारियों में डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला, डीआईजी सौम्या साम्बशिवन, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एसपी दिवाकर शर्मा और एसपी वीरेंद्र कालिया शामिल हैं।

समारोह में, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने कानून एवं व्यवस्था के एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, आईजी बिमल गुप्ता, सेवानिवृत्त डीआईजी मधुसूदन, डीआईजी शिवा कुमार, डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा,

एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी साक्षी, एआईजी टीटीआर विनोद कुमार, आईपीएस अधिकारी विवेक चाहल, एसपी संदीप धवल, एसपी भागमल, सेवानिवृत्त एसपी वीरेंद्र शर्मा, एसपी इल्मा अफरोज, एसपी अभिषेक यादव,

एसपी पदम चंद, एएसपी भूपेंद्र नेगी, एसपी अभिषेक एस., डीएसपी रमाकांत ठाकुर, डीएसपी विक्रम चौहान और डीएसपी गीतांजलि ठाकुर समेत कुल 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड प्रदान कर उनके सराहनीय कार्यों की सराहना की।

साइबर योद्धाओं को साइबर बैंज अवार्डइसी कार्यक्रम में, वर्ष 2023 में साइबर अपराधों की रोकथाम और जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 पुलिस कर्मचारियों को साइबर बैंज अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इनमें हेड कांस्टेबल आजाद सिंह के साथ कांस्टेबल हेमंत कुमार, विशाल पटियाल, आरती देवी, अमरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, शुभम चौहान, प्रदीप सिंह, जगदीश कुमार और रितेश शामिल हैं।

डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और उनसे भविष्य में भी इसी समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों का उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]