HNN/ नाहन
करीब दो दशक तक हिमाचल की क्रिकेट टीम में अहम भूमिका निभाने वाले तथा हिमाचल क्रिकेट टीम के पूर्व में कप्तान रहे संग्राम सिंह शीघ्र नई भूमिका में नजर आएंगे। संग्राम सिंह का चयन बीसीसीआई के हाइब्रिड लेवल 2 क्रिकेट कोच के रूप में हुआ है। रविवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संग्राम सिंह ने कहा कि शीघ्र ही वह हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का युवा क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ियों से बेहतरीन तकनीक के साथ खेल रहा है। यही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट टीम विजय हजारे टॉफी की विजेता रही है।
संग्राम सिंह ने कहा कि करीब दो दशक तक उन्होंने हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट टीम में अपनी सेवाएं दी है तथा इस दौरान दर्जनों राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में वह प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की दहलीज तक वह पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब वह एक कोच के रूप में अपना तजुर्बा युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की लंबी चयन प्रक्रिया के बाद हिमाचल के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हाइब्रिड लेवल 2 के लिए हुआ है जिसमें मंडी से ऋषि धवन व सिरमौर से वह शामिल है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व ग्राउंड लेवल की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली टीम ने उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण दिया। उसके बाद हाइब्रिड लेवल 2 की तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में बीसीसीआई से उन्हें कोच की डिग्री मिल जाएगी। उसके बाद वह राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन के पास कोच के लिए आवेदन करेंगे।
संग्राम सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हिमाचल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना होगा। उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट अकादमी व एसोसिएशन पर निर्भर करता है कि वह किसे बीसीसीआई के कोच के रूप में अपने साथ जोड़ना चाहते है। इस अवसर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर राजेश चौहान, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बॉबी आदि उपस्थित थे।