शिमला
पहले चरण में PAT की काउंसलिंग 19 और LEET की 24 जून को होगी
हिमाचल प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रथम वर्ष (PAT) और द्वितीय वर्ष (LEET) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद संस्थानों में सीधे स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से सीटें भरी जाएंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा परिणाम
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने PAT के लिए 27 मार्च से 5 मई और LEET के लिए 7 मई तक आवेदन मांगे थे। PAT की परीक्षा 18 मई और LEET की 25 मई को हुई थी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए गए थे।
PAT की काउंसलिंग तिथियां
PAT के पहले चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 4 से 15 जून तक संस्थान और पाठ्यक्रम का विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद 19 जून को काउंसलिंग होगी और दस्तावेजों का सत्यापन 24 जून तक कराया जा सकेगा। रिक्त सीटों की सूची 26 जून को जारी की जाएगी। दूसरी काउंसलिंग 17 जुलाई को होगी और स्पॉट राउंड 28 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
LEET की काउंसलिंग शेड्यूल
LEET के पहले चरण में अभ्यर्थी 10 से 20 जून तक विकल्प भर सकेंगे। काउंसलिंग 24 जून को होगी और बची हुई सीटों की सूची 1 जुलाई को जारी की जाएगी। दूसरे चरण के लिए विकल्प 2 से 12 जुलाई तक भरे जाएंगे और काउंसलिंग 15 जुलाई को आयोजित होगी। स्पॉट राउंड 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया शेड्यूल के अनुसार आगे बढ़ेगी
तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद ने बताया कि PAT और LEET की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है और उसी के अनुसार पूरी प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





