लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के अब सभी मेडिकल कॉलेजों में आधे दाम में होंगे मरीजों के टेस्ट

PRIYANKA THAKUR | Feb 1, 2022 at 2:16 pm

HNN / शिमला

हिमाचल कैबिनेट की कल हुई बैठक में प्रदेश भर के मरीजों के लिए एक राहत भरा निर्णय लिया गया। कैबिनेट के निर्णय के अनुसार पुणे की मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड अब प्रदेश के मरीजों के होने वाले टेस्ट आधे दामों में करेगी। यह टेस्ट प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जोनल और सिविल अस्पतालों में किए जाएंगे।

इसके साथ ही मरीजों के 56 टेस्ट निःशुल्क होंगे। इसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी, किडनी, लीवर, शुगर आदि से लेकर खून की जांच से संबंधित सभी टेस्ट इसमें शामिल है। क्लीनिक पैथोलॉजी में 17, बायो केमिस्ट्री में 20 तरह के टेस्ट फ्री होंगे। इनमें ब्लड शुगर, एचबीए, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रोल आदि के टेस्ट शामिल हैं। सिरियोलॉजी में 9 तरह के टेस्ट होते हैं, इनमें एचआईवी, डेंगू, मलेरिया आदि के टेस्ट शामिल हैं।

माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी में ब्लड कल्चर, यूरिन कल्चर, यूरिन एनालिसिस में यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, यूरिन माइक्रोस्कोपी, स्टूल एनालिसिस में 1 टेस्ट, रेडियोलॉजी में एक्सरे और कार्डियोलॉजी में ईसीजी निशुल्क होगा। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सहूलियत देने के लिए कंपनी से आवेदन मांगे थे। यह कंपनी 236 टेस्ट करेगी। इनमें 40 से 50 फीसदी तक की छूट रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841