लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल की स्टेट लेवल कबड्डी टीम के चयन पर विवाद, खेल प्रेमियों का विरोध प्रदर्शन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 10 फ़रवरी 2025 at 6:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बद्दी

सिफारशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का आरोप, प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे

नेशनल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हिमाचल प्रदेश की स्टेट लेवल कबड्डी टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नालागढ़ क्षेत्र में टीम के चयन के खिलाफ खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि सिफारिश के आधार पर खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सलेक्शन कमेटी और अजय ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी

खेल प्रेमियों ने सीधे तौर पर सलेक्टर कमेटी पर सिफारशी खिलाड़ियों को चयनित करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे मेहनती खिलाड़ियों के साथ अन्याय करार दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सलेक्टर कमेटी और अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

रोष रैली और ज्ञापन सौंपा गया

गुस्साए खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ कार्यालय तक रोष रैली निकाली और खेल मंत्रालय से स्टेट कबड्डी टीम को भंग करने और नए सिरे से योग्य खिलाड़ियों के चयन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाया तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

मेहनती खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

खेल प्रेमी निन्दू ठाकुर ने कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे 4-5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि कमजोर प्रदर्शन करने वालों को टीम में जगह दी गई।

खेल प्रेमियों का कहना है कि यह प्रदेश के टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ अन्याय है और इस चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

परिणाम न मिलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

एसडीएम नालागढ़ को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने स्टेट कबड्डी टीम को भंग करने और नए सिरे से चयन प्रक्रिया आयोजित करने की मांग उठाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें