देश में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने वाली क्रिकेटर बनी तनुजा
HNN/ शिमला
पहले महिला आईपीएल में हिमाचल की बेटी ने इतिहास रच दिया है। पहले महिला आईपीएल के पहले मैच में हिमाचल की खिलाड़ी तनुजा कंवर ने पहला विकेट झटका है। हिमाचल की बेटी तनूजा कंवर विमेंस आईपीएल के इतिहास में पहला विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें मुंबई में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हिमाचल की तनुजा कंवर ने लीग का पहला विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तनुजा कंवर ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को आउट किया। बता दें शिमला जिले की तनूजा कंवर को गुजरात जाइंट्स ने 50 हजार की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
तनुजा देश में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। शिमला जिले के कुठार की तनुजा कंवर महिला आईपीएल में गुजरात जाइंट्स की ओर से खेल रही हैं। तनुजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





