HNN / लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार शाम को भी लाहौल उपमंडल के सीमा क्षेत्र छीका के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के तीन मजदूर दब गए। जिसमे से दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीसरा अभी तक लापता चल रहा है। लापता मजदूर की तलाश के लिए टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
काफी अंधेरा होने के चलते टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया और आज सुबह फिर तीसरे मजदूर की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक टीम के हाथ सफलता नहीं लगी है। बता दे कि हादसा उस समय हुआ जब बीआरओ की मशीनरी व मजदूर दारचा-शिंकुला सड़क को बहाल कर रहे थे। अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन होने से यह मजदूर चपेट में आ गए। तीनों मजदूर बीआरओ के हैं। घटना में बीआरओ का स्नो कटर भी चपेट में आया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला प्रशासन को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो जिला आपदा प्रबंधन, पुलिस और रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शून्य तापमान और अंधेरा होने के चलते सिर्फ दो मजदूरों के शव बरामद हो पाए जबकि तीसरे का कोई पता नहीं चल पाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group