HNN / मनाली
अटल टनल के साथ लगती 17490 फुट ऊंची फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आये शिमला के पर्वतारोही का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली से गई पांच सदस्यीय टीम खाली हाथ लौट आई। निजी हेलीकॉप्टर से फ्रेंडशिप की चोटी पर भी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
अब ब्यासकुंड के रास्ते से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, साथ ही ड्रोन की सहायता से लापता पर्वतारोही की तलाश होगी। दरअसल, मनाली से 15 नवंबर को तीन युवक फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे। इनमें शिमला के आशुतोष, मनाली के साहिल और शिमला के सचिन शामिल थे। शनिवार सुबह आशुतोष अचानक हुए हिमस्खलन की चपेट में आ गया।
साहिल और सचिन ने मनाली थाने में पहुंचकर शनिवार शाम को इसकी जानकारी दी। रविवार को एसएचओ मुकेश राठौर की अगुवाई में रेस्क्यू टीम गई, लेकिन यह टीम बैरंग लौट गई। सोमवार को भी टीम युवक की तलाश में निकली थी, लेकिन सफलता हाथ नही लगी।