100 बेड के हॉस्पिटल की घोषणा, मगर आज भी 20 ही है बेड
HNN / नाहन
शिलाई के कफोटा में घूमने आ रहे मुख्यमंत्री का हम दिल से स्वागत करते हैं यह बयान देते हुए क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बीते 4 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र की जमकर अनदेखी हुई है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हवाई सफर से आने वाले मुख्यमंत्री की क्षेत्र के लिए तमाम घोषणाएं भी हवा हवाई ही रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय का मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के भवन निर्माण में 4 साल से अधिक का समय लगा है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीते 4 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी शिलान्यासों के लिए ऐस्टीमेटेड कॉस्ट करीब 74 करोड़ की थी। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि 74 करोड़ की योजनाओं के लिए सरकार के द्वारा केवल 9 करोड़ रुपए ही दिए गए हैं। आपको यहां यह भी बता दें कि इसको लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने असेंबली में भी क्वेश्चन लगाया था। उन्होंने कहा कि जो 9 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं उनमें से 6 करोड रुपए नाबार्ड के द्वारा विधायक प्राथमिकता पर सड़क के लिए दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में की गई सभी घोषणाएं हवा में ही हुई है, जमीन पर एक भी नहीं उतरी है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा शिलाई के लिए 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने के लिए आश्वासन दिया गया था। हर्षवर्धन चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घोषणा भी पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुई है। उन्होंने कहा कि शिलाई में आज भी 20 बेड का अस्पताल है और डॉक्टर भी मात्र इस अस्पताल में दो ही हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे व मौजूदा समय खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर को गृह क्षेत्र के लोगों की समस्या के बारे में पता ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि बलदेव तोमर भी शिलाई में केवल अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेकने आते हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि में अपनी जनता की तकलीफ को जानता हूं और हर वक्त उनके साथ उनके बीच में रहता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज जिन योजनाओं का उद्घाटन किया है वे सभी विधायक प्राथमिकता की है। उन्होंने कहा कि कांडों च्योग लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम और दूसरी इरिगेशन स्कीम सेगा दोनों विधायक प्राथमिकता के तहत बनाई गई हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा की जयराम सरकार ने विधानसभा क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की है।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे नेशनल हाईवे के लिए मुआवजा राशि भी बहुत कम दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवकों को संसाधन उपलब्ध कराने में भी भाजपा सरकार नाकाम रही है। हर्षवर्धन चौहान ने क्षेत्र की अनदेखी और भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2022 के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जनता इनकी कोरी घोषणाओं और हवाई घोषणाओं से उब चुकी है। उन्होंने कहा कि अतिथि देव होता है और जयराम ठाकुर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं हम उनका दिल से यहां पहुंचने पर स्वागत भी करते हैं।