HNN/संगड़ाह
अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के अलावा हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय व्यापार मंडल आरएसएस के कार्यकर्ताओं व विश्व हिन्दू परिषद व राम भक्तों द्वारा शिव मंदिर के समीप सुंदरकांड पाठ व हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
राम मंदिर टोली के सदस्यों ने बताया कि इस अनुष्ठान के लिए संगड़ाह खंड से राम मंदिर के लिए समर्पण राशि देने वाले 3700 परिवारों को न्योता दिया गया था। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए स्क्रीन अथवा एलईडी की भी व्यवस्था की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हवन यज्ञ के उपरांत भजन गायकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तोमर बंधुओं ने सिरमौरी भक्ति गीतों एव भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन समिति में व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भरद्वाज, रणजीत चौहान, केशव शर्मा, दुर्गाराम शर्मा, रमेश चौहान, रविन्द्र मोदी, सतपाल शर्मा, वेदप्रकाश, टिंकू थापा के अतिरिक्त सभी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इस आयोजन में अपना सहयोग दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group