HNN/हरियाणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को सीएम नायब सैनी सहित 21 उम्मीदवार नामांकन करेंगे। इस मेगा नॉमिनेशन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य शीर्ष भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।
सीएम सैनी सुबह 10 बजे पर्चा भरने से पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच जा कर उनसे सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद सांसद नवीन जिंदल के साथ मुख्यमंत्री अपना नामांकन करेंगे।भाजपा के 19 अन्य प्रत्याशी भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाजपा के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।
इनमें सढोरा से बलवंत सिंह, यमुनानगर से घनश्याम दास अरोड़ा, थानेसर से सुभाष सुधा, गुहला से कुलवंत बाजीगर सहित अन्य शामिल हैं।भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है और मंगलवार को होने वाले मेगा नॉमिनेशन कार्यक्रम में भारी संख्या में आम जनता जुटेगी।