लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ACCIDENT / हरियाणा में ट्राले से टकराई शिलाई की कार, शिलाई और चंबा के तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 अप्रैल 2025 at 2:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कालाअंब

देर रात कालाअंब-सढ़ौरा सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्राले से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे

हरियाणा में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित शिलाई क्षेत्र की एक कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। कालाअंब-सढ़ौरा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11 बजे एक ट्राले से टकराने के बाद यह हादसा पेश आया। कार में सवार पांच युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मृतक युवक शिलाई और चंबा जिलों से थे, दो घायलों की हालत नाजुक

हादसे में जान गंवाने वालों में शिलाई का अनिकेत और चंबा जिले के विशाल व अतुल शामिल हैं। वहीं, प्रवीण और प्यार सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।बताना जरूरी है कि अतुल जो चंबा निवासी बताया जा रहा है वह हिमालयन कॉलेज में बी फार्मेसी का छात्र था। गौर हो कि 2 दिन पहले भी हिमालयन कॉलेज के एक B फार्मेसी के छात्र की मारकंडे नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं थाना प्रभारी अमित त्यागी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस वहां से टक्कर हुई थी उसे कब्जे में ले लिया गया है। मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों मृतक की डेड बॉडी इस पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भी जा दी गई है।

निजी कंपनी में काम करते थे युवक, रात को हरियाणा जा रहे थे

बताया जा रहा है कि ये सभी युवक कालाअंब स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और किसी कार्यवश रात को हरियाणा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्राले से उनकी कार HP85-1824 टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।

सढ़ौरा पुलिस ने किया मामला दर्ज, हादसे के कारणों की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही सढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जगाधरी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस थाना सढ़ौरा के प्रभारी ने तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को गंभीर स्थिति में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]