लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरियाणा निवासी तस्करों से पकड़ा 20.40 ग्राम चिट्टा

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 2:24 pm

HNN/ शिमला

शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने बीती रात 20.40 ग्राम चिट्टा पकड़ा है तथा 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के रोहतक निवासी गौरव देहराज और विकास कुमार के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकारी अनुसार, शिमला के बालूगंज थाने के अन्तर्गत टीम ने दोनों आरोपियों की जाँच की। इस दौरान उनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 20.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841