लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरियाणा इलेक्शन : कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी, किए सात वादे

PARUL | Sep 19, 2024 at 10:04 am

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र जारी, मतदाताओं से किए सात बादे

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने सात अहम वादों का ऐलान किया है, जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और जाति सर्वे कराने का वादा शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने इन वादों की घोषणा करते हुए बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तो पूरे देश में खेल, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा नंबर एक पर था।

इस बार हमारा संकल्प है कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती हे तो फिर से हरियाणा को नंबर एक राज्य बनाएंगे। उन्होंने राज्य के लिए सात घोषणाएं करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने का वादा किया और कहा कि हर महीने महिलाओं को 2,000 रुपए देने के साथ ही गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर वरिष्ठ नागरिक को 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन, 6,000 रुपए विधवा पेंशन देने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।

युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में दो लाख पक्की भर्ती की जाएगी और नशा मुक्त हरियाणा बनाने के साथ ही हर परिवार की खुशहाली सुनिश्चित की जाएगी। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ ही 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। गरीब परिवार के लोगों को छत, 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख की लागत से दो कमरों का मकान दिया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841