HNN/हमीरपुर
हमीरपुर की 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला रोशनी ने कोर्ट के आदेश के बावजूद अपनी जमीन न मिलने की शिकायत लेकर उपायुक्त और तहसीलदार के पास पहुंची। महिला ने बताया कि वह 25 वर्षों से अपनी जमीन को पाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं। अदालत ने 2000 में फैसला उनके हक में सुनाया था, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
महिला रोशनी देवी ने कहा कि वर्ष 1995 में उनके परिवार के नाम भूमि की गई थी, लेकिन पैमाइश में कम थी। उन्होंने इसकी दुरुस्ती की अपील उपायुक्त हमीरपुर से की, जिसके बाद लगभग 25 वर्षों तक केस चला और फैसला उनके हक में आया। लेकिन, पिछले एक वर्ष से जमीन का इंतकाल करवाने के लिए राजस्व विभाग के पास जा रही हैं, लेकिन कर्मचारी और अधिकारी इस कार्य में अड़चन डाल रहे हैं।
उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने महिला को आश्वासन दिया कि जो भी कार्रवाई होनी है उसे शीघ्र किया जाएगा। तहसीलदार हमीरपुर सुभाष कुमार ने भी कहा कि कानून के तहत जो भी कार्रवाई होगी उसे जल्द पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने तहसीलदार को इस मामले को तत्काल निपटाने के आदेश दिए हैं।