लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में दराट से हमला करने वाले आरोपी को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत

Published ByPARUL Date Oct 28, 2024

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर के ठाणा बजूरी गांव में दराट से हमला करने वाले आरोपी युवक तक्ष को कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। सदर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इससे पहले, आरोपी पुलिस रिमांड पर था। पुलिस ने आरोपी द्वारा हमले में प्रयोग किया गया दराट शनिवार को बरामद कर लिया था। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

कोर्ट के आदेश के अनुसार, आरोपी तक्ष अब 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। इस दौरान पुलिस मामले की जांच करेगी और आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841