1452 करोड़ की लागत से बनेगी बहुप्रतीक्षित टनल, क्षेत्र के विकास, पर्यटन और व्यापार को मिलेगी बड़ी मजबूती
कुल्लू
जलोड़ी टनल निर्माण को मिली केंद्र की स्वीकृति
बंजार और आनी को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित जलोड़ी टनल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने इस टनल के निर्माण के लिए 1452 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। यह निर्णय क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुरानी मांग को मिला जवाब, यातायात होगा आसान
जलोड़ी दर्रे पर बनने वाली यह टनल वर्षों से लंबित मांग थी। इसके बनने से बंजार और आनी के बीच की दूरी में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन का रास्ता मिलेगा। टनल से बर्फबारी और मौसम जनित बाधाएं भी कम होंगी।
प्रधानमंत्री और गडकरी का आभार जताया
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल स्थानीय जनजीवन को सुगम बनाएगी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी मददगार साबित होगी।
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
टनल के निर्माण से कुल्लू जिले के इस दुर्गम क्षेत्र को देश के अन्य भागों से बेहतर रूप में जोड़ा जा सकेगा। इससे पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियां भी तीव्र होंगी। स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group