मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के धनेटा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में की बड़ी घोषणाएं। नादौन में नया कृषि विपणन केंद्र खुलेगा, धनेटा स्कूल में सीबीएसई और को-एजुकेशन की शुरुआत होगी।
हमीरपुर
धनेटा स्कूल में बदलाव और कॉलेज में नए कोर्स शुरू होंगे
मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में आगामी सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय को को-एजुकेशन में बदला जाएगा और विज्ञान विषय की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। राजकीय महाविद्यालय धनेटा में बीएड और बीसीए कोर्स भी शुरू होंगे, जिससे क्षेत्रीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नादौन में नया कृषि विपणन केंद्र होगा स्थापित
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नादौन में नया कृषि विपणन केंद्र खोला जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को बेहतर बाजार और सुविधाएं मिलेंगी। यह घोषणा किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
शहीदों की स्मृति में बनेगा स्मारक द्वार
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए अरविंद्र सिंह और सूबेदार कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके गांवों में स्मारक द्वार बनाए जाएंगे ताकि भावी पीढ़ियों को उनकी वीरता से प्रेरणा मिल सके।
शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधारों पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों का युक्तिकरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया है। प्रदेश अब देश में शिक्षा के मामले में पांचवें स्थान पर है। चिकित्सकीय सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए टांडा, शिमला व अन्य मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की विशेष स्वास्थ्य जांच हेतु सर्वे भी शुरू हो चुका है।
ग्रामीण आर्थिकी और बच्चों के भविष्य के लिए योजनाएं
सरकार ने दूध, गेहूं, मक्का और हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत किया है। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाकर तीन हजार करोड़ रुपये जनकल्याण में लगाए जा रहे हैं। प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा दिया है और विधवाओं के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी सरकार ने उठाया है।
राजनीतिक संकट और आपदा से निपटने पर भी बोले मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि 2023 की प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकार ने युद्धस्तर पर राहत कार्य किए। राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद जनता और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से सरकार मजबूत बनी रही। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर विधायक बनेंगी, लेकिन जनता ने अवसरवादियों को सही जवाब दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group