5 क्रशर बंद और करोड़ों का जुर्माना, नदियों खड्डों से अवैध रूप से निकाले जा रहे थे मिनरल्स
HNN News हमीरपुर
जिला हमीरपुर में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने बड़ी और सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। विभाग के द्वारा अवैध खनन में सम्लिप्त 5 क्रशरों को बंद कर दिया है ।
विभाग द्वारा इन पर करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 क्रशर पुंग खड्ड में, 2 बड़सर के शुक्कर खड्ड में और 1 नादौन के जोलसप्पड़ में चल रहे थे।
इन सभी क्षणों पर लंबे समय से अवैध खनन में संलिप्त होने के आरोप लग रहे थे। जिसके बाद विभाग के द्वारा विस्तृत जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इन तमाम क्रशरों पर खड्डों से अवैध रूप से पत्थर, रेत और बजरी निकालकर ट्रैक्टर-ट्राॅलियों व ट्रकों में ढोया जाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुंग खड्ड, पपरोल खड्ड और भोरंज की सीर खड्ड में अवैध खनन चल रहा था।
जांच के दौरान विभाग को लोक निर्माण विभाग के पुल के पास भी अवैध खनन देखने को मिला है, जिससे इन क्षेत्रों की प्राकृतिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। बता दे कि अवैध खनन से पुंग खड्ड की गहराई बढ़ चुकी है और पानी सूख चुका है। सीर खड्ड में पोकलेन मशीन का उपयोग कर खनन हो रहा है।
जिला खनन अधिकारी दिनेश कौंडल ने बताया कि पुंग खड्ड, सीर खड्ड और पपलोह खड्ड में हो रहे अवैध खनन पर विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।