HNN/हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले में विजिलैंस ने अपने केस को मजबूत करने के लिए आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में विजिलैंस ने 4 आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल लिए हैं, जबकि शेष 7 आरोपियों के सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।
विजिलैंस ने चयन आयोग में पोस्ट कोड-822 असिस्टैंट स्टोरकीपर के हुए पेपर लीक मामले में शामिल करीब 11 आरोपियों के हैंड राइटिंग सैंपल कलैक्ट करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसमें आयोग से सस्पेंड कर्मचारियों और कुछ अभ्यर्थियों के सैंपल लिए गए हैं। विजिलैंस इस प्रक्रिया को अपने केस को मजबूत करने और पुख्ता सुबूत जुटाने के मद्देनजर अपना रही है।
एसपी विजिलैंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि शनिवार को करीब 4 लोगों के हैंड राइटिंग सैंपल कलैक्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विजिलैंस इस मामले की पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है। मामले में आरोपी बनाए गए अधिकांश लोगों को माननीय कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन विजिलैंस कोर्ट में अपने पक्ष को मजबूत तरीके से रखने और आरोपियों को दोषी करार करवाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है।