HNN/ नाहन
श्री रेणुका जी खदाल स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जयंती के उपलक्ष पर मंदिर में हवन के अलावा सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। सुबह आयोजित किए गए हवन में मुख्य पुजारी राकेश शर्मा सहित हनुमान भगत विनीत कुमार, पुष्पा देवी, अमित अग्रवाल, विकास वर्मा, अमित भारद्वाज सहित दर्जनों लोगों के द्वारा पूर्ण आहुति दी गई।
जिसके बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि खदाल स्थित यह मंदिर उत्तर भारत का एक मात्र 11 मुखी हनुमान मंदिर है। भक्ति और आस्था के इस पवित्र स्थान का बड़ा महत्त्व माना जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोगों का कहना है कि 11 बार यदि सुंदरकांड का पाठ किया जाए तो ना केवल मनोकामना पूर्ण होती है बल्कि किसी को कैसा भी कोई दोष लगा हो वह भी दूर हो जाता है। जलाल नदी के किनारे बने इस मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ का आयोजन भी होता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group