लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हंसते खेलते परिवार की खुशियों पर लगा ग्रहण, 4 वर्षीय मासूम की मौत

PRIYANKA THAKUR | Oct 26, 2021 at 11:22 am

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नादौन में एक प्रवासी परिवार की 4 वर्षीय मासूम की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों को काफी सदमा लगा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सरजू राम ने बताया कि उसकी बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते वह उसे सुबह नादौन अस्पताल ले आए।

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आशंका जताई कि बच्ची को सांप ने काटा है। उन्होंने एक सांप झोपड़ी के पास जाल में फंसा हुआ देखा था। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841