लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वां नदी में अवैध खनन करते पकड़े 7 वाहन, 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 फ़रवरी, 2024 at 12:32 pm

HNN/ ऊना

जिला ऊना के साथ लगते बसाल में पुलिस व खनन विभाग की टीम ने स्वां नदी में अवैध खनन कर रहे 3 जेसीबी, दो टिप्पर व दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से अजय कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, मोती कुमार, शिव कुमार, गुलशन कुमार, दविंद्र कुमार, विनय, हरप्रीत सिंह विल्लू, रविंद्र विल्लू और अमन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, खनन विभाग को सूचना मिली कि बसाल के एक स्टोन क्रशर से करीब दो से ढाई सौ मीटर की दूरी पर मशीनरी के द्वारा सोमभद्रा नदी के बीचोंबीच अवैध खनन हो रहा है। इसी जगह से एक जेसीबी मशीन और टिप्परों को इस अवैध माइनिंग में संलिप्त पाया गया।

निरीक्षक गुरदयाल सिंह की शिकायत के बाद बेएसपी अजय ठाकुर की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि अवैध खनन जारी है। पुलिस ने मौके पर तीन जेसीबी, दो टिप्पर बदो ट्रैक्टर जब्त किए। पुलिस ने अवैध खनन के मामले को लेकर 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की सहित माइ‌निंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत के ममला दर्ज किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841