लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वयंसेवा से होता है व्यक्तित्व विकास: मुकेश अग्निहोत्री

Shailesh Saini | 29 दिसंबर 2024 at 8:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन महाविद्यालय के दीपक ने भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान और..

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नई दल्ली

दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और कुल्लू के विधायक सुंदरसिंह ठाकुर ने ग्वालियर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटी हिमाचल प्रदेश की टीम से मुलाकात की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए आगे भी निष्ठा और उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने की सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि डॉ पंकज चांडक के निर्देशन में टीम हिमाचल ने शिविर की पांच प्रतियोगिताओं में से तीन में विजय प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया।

नाहन महाविद्यालय के दीपक शर्मा ने तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सोलन महाविद्यालय की आकृति ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, और बिलासपुर व बंजार महाविद्यालय के मोहित और योगराज ने गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने विजेताओं को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]