जिला स्तरीय जल स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा, 1.21 लाख से अधिक कनेक्शन पूरे, 134 योजनाएं पूर्ण
नाहन
उपायुक्त ने दिए गुणवत्ता जांच के निर्देश
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु नियमित जांच की जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय का आह्वान
प्रियंका वर्मा ने विभाग को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर पानी की गुणवत्ता की निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य संस्थानों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने हर माह नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने को भी कहा।
जिले में 1.21 लाख कनेक्शन और 134 योजनाएं पूर्ण
अधिशासी अभियंता देव आनंद पुंडीर ने बताया कि जिले में अब तक 1,21,917 घरेलू कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 237 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 134 का कार्य पूरा हो चुका है और 65 योजनाएं प्रगति पर हैं।
स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में जल व्यवस्था सुदृढ़
पुंडीर ने जानकारी दी कि जिले के 1590 स्कूलों और 1430 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की आपूर्ति की जा चुकी है। साथ ही 61 वर्षा जल संग्रहण इकाइयां भी स्थापित की गई हैं। जल स्रोतों की जांच के लिए जिले में पांच प्रयोगशालाएं और फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग किया जा रहा है।
जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन
जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां जैसे वॉल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, स्कूल प्रतियोगिताएं और ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। विभाग ने नल जल मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत 60 कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है, ताकि योजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





