लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्कूल से घर जा रही थी 13 वर्षीय छात्रा, अचानक रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिरी

PRIYANKA THAKUR | Sep 2, 2022 at 11:26 am

HNN / चंबा

जिला चंबा के तीसा में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। अचानक रास्ते में पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरी, जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गई। छात्रा की पहचान 13 वर्षीय लीलो देवी के रूप में हुई है।

वहीं जब उस रास्ते से कुछ लोग जा रहे थे, तो उन्हें रास्ते में एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने जब नीचे देखा तो एक स्कूली बच्ची खाई में लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी और जोर-जोर से रो रही थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत खाई में उतर कर बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया। यहां भी जब छात्रा की हालत में कोई सुधार नहीं आया तो उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां बच्ची का इलाज जारी है और हालत में कुछ सुधार भी बताया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841