HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद स्कूल खुलते ही कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इन दिनों प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश में दसवीं से जमा दो कक्षा तक के बच्चे स्कूल आ रहे हैं।
बता दें कि जिला चंबा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूंर में अध्यापक के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। हालांकि अध्यापक को आइसोलेट कर दिया गया है तो वही शिक्षा विभाग ने 2 दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया है और सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है। बता दें कि पहले स्कूल में मौजूद स्टाफ के सैंपल लिए जाएंगे और उसके बाद बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी।