HNN / मनाली
सोलंगनाला की स्की ढलान पर देशभर के युवा स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली स्कीइंग का बेसिक कोर्स करवा रहा है। यह नौ फरवरी तक चलेगा, जिसमे देशभर के 76 प्रतिभागी स्कीइंग के गुर सीख रहे है। इनमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के युवा शामिल हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया कि इस साल का पहला स्कीइंग कोर्स जनवरी में हुआ था। मनाली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद यह दूसरा स्कीइंग कोर्स है। संस्थान अधिक से अधिक कोर्स करवाकर युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि संस्थान ने हिमाचल को दुनिया के मानचित्र पर लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।