लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोसायटी भवन निर्माण की वीडियो बनाने पर दो गुटों में मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज

Ankita | Feb 1, 2024 at 3:13 pm

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के थाना बंगाणा के तहत चमियाणी गांव में सोसायटी भवन के निर्माण की वीडियोग्राफी करने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में विजय सिंह निवासी गांव मतोह तहसील बंगाणा ने बताया कि वह किसी काम से चमियाड़ी की तरफ जा रहा था। उसने रस्ते में सोसायटी के भवन निर्माण कार्य चलते हुए देखा। जिसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन से भवन के निर्माण की वीडियोग्राफी कर ली।

इस दौरान धर्म चंद निवासी गांव जंडाणा, तहसील बंगाणा वहां आया और वीडियो बनाने को लेकर बहसबाजी करने लगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह वहां से जाने लगा तो धर्म चंद ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट शुरू कर दी और धमकियां भी दी।

वहीं दूसरे पक्ष में शिकायतकर्ता धर्म चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चमियाड़ी सोसायटी का प्रधान है। उसने बताया कि जब उसने वीडियो बनाने का विरोध किया तो विजय ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841