लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोशल मीडिया में झूठी खबर फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

SAPNA THAKUR | 27 नवंबर 2021 at 10:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ किन्नौर

देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई और उक्त व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया में वायरल की गई।

इतना ही नहीं इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। वही बार बार देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी के मृत्यु होने की झूठी खबरों को सोशल मीडिया पर फैलाने को लेकर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर श्याम शरण नेगी के नाम पर फेक न्यूज़ अपलोड हुई थी, जिसे सोशल मीडिया में काफी वायरल किया गया जिसके कारण पैनिक क्रिएट हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि दस दिन पहले भी मास्टर श्याम सरन नेगी के नाम पर फेंक न्यूज़ चलाई गई थी जो कि अब एक ब्रॉड इशू बन गया था जिस पर कड़ी संज्ञान लिया जा रहा है। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा श्याम सरन नेगी के नाम पर फेक न्यूज़ वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

वहीं एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत किन्नौर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ 505 (2) का मामला दर्ज किया गया है तथा फेक न्यूज़ वारयल करने वाले के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए एएसआई लायक राम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें