लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन में शव वाहन सेवा के लिए रोटरी रॉयल की पहल, सांसद सुरेश कश्यप देंगे पूरा सहयोग

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रोटरी रॉयल सोलन ने समाजहित में नई मिसाल पेश करते हुए शव वाहन सुविधा के लिए एम्बुलेंस खरीदने की घोषणा की है। सांसद सुरेश कश्यप ने इस प्रोजेक्ट को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया है।

सोलन

शव ले जाने के लिए किफायती एम्बुलेंस सेवा शुरू करेगा रोटरी क्लब
सोलन में अब मृतकों को बाहरी जिलों या राज्यों में ले जाने के लिए परिजनों को भारी आर्थिक बोझ से राहत मिलने वाली है। रोटरी रॉयल सोलन क्लब एक ऐसी एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है जो शव वाहन के रूप में किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा उस सामाजिक आवश्यकता को पूरा करेगी जो लंबे समय से उपेक्षित थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सांसद सुरेश कश्यप ने वर्चुअल रूप से दी सहभागिता, पूरी राशि देने का आश्वासन
शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए वर्चुअल माध्यम से कहा कि यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक प्रयास है। उन्होंने एम्बुलेंस खरीद के लिए आवश्यक धनराशि व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।

नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ कमल अटवाल फिर से बने अध्यक्ष
कार्यक्रम में ‘एक्सचेंज ऑफ कॉलर’ के तहत डॉ कमल अटवाल को पुनः क्लब का अध्यक्ष और मनीष तोमर को सचिव घोषित किया गया। डॉ अटवाल ने बताया कि क्लब इस वर्ष एम्बुलेंस सेवा, कफन-कासक योजना, प्रोस्टेट ऐड बैंक, बेटी है अनमोल योजना, नशे के खिलाफ अभियान, रक्तदान शिविर और रेन-बसेरा जैसे कई समाजोपयोगी प्रोजेक्ट पर कार्य करेगा।

रोटरी क्लब को मिला बेस्ट न्यू क्लब का खिताब
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 में रॉयल सोलन को ‘बेस्ट न्यू क्लब’ घोषित किया गया। डॉ कमल अटवाल को ‘बेस्ट न्यू प्रेसिडेंट’ और मनीष तोमर को ‘बेस्ट सेक्रेटरी’ का पुरस्कार मिला। अरुण त्रेहन, मनोज कोहली और अनिल चौहान को ‘डिस्ट्रिक्ट बेस्ट रोटेरियन’ अवार्ड भी मिला।

सभी अतिथियों ने की सराहना, समाज सेवा को बताया प्रेरणास्त्रोत
कार्यक्रम का संचालन मनीष तोमर ने किया और प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज कोहली ने अतिथियों का धन्यवाद किया। समारोह में जीतेन्द्र भल्ला, यादव गिरी, डॉ विनोद चौहान, नवनीत महिंद्रू, रजनीश सूद, डॉ गुंजन साहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]