हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की
शिमला
सड़क किनारे मिला नेपाली युवक का शव
शिमला जिले के ठियोग थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक अज्ञात नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। इस वीभत्स वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मजदूरों ने दी हत्या की जानकारी
यह मामला तब सामने आया जब गाँव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा के पास दो नेपाली मजदूर पहुँचे। उन्होंने बताया कि वे महोरी गाँव की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें एक नेपाली युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई ।
पुलिस को दी गई तुरंत सूचना
मजदूरों से यह जानकारी मिलने के बाद अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी। पंचायत प्रधान ने बिना देरी किए ठियोग पुलिस थाना को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
हत्या का मामला दर्ज, तलाश जारी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के ग्रामीणों और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group