शिमला में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप , शिमला के स्कूल में छठी की छात्रा से छेड़छाड़, महिला समिति के हंगामे के बाद शिक्षक पर केस दर्ज
शिमला
छात्रा ने डर से स्कूल जाना छोड़ दिया था, महिला समिति ने स्कूल में किया विरोध प्रदर्शन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला
जिला शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ बालूगंज थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बच्ची ने डर के चलते स्कूल जाना बंद किया
जानकारी के अनुसार स्कूल का शास्त्री शिक्षक पिछले कई दिनों से छात्रा को अनुचित तरीके से छूता था। बच्ची यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी, लेकिन बार-बार स्कूल से गायब रहने पर जब परिजनों ने पूछताछ की, तो उसने अपनी बहन को पूरी घटना बताई।
महिला समिति ने स्कूल में किया हंगामा
सोमवार को जैसे ही महिला समिति को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल में पहुंचकर आरोपी शिक्षक का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया। समिति की सचिव सोनिया सभरवाल ने प्रशासन से आरोपी को बर्खास्त करने और स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ, मामला गंभीरता से जांच के घेरे में
बालूगंज पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group