लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईओसीएल ऊना ने बाथड़ी में आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, 300 से अधिक लोगों की हुई टीबी जांच

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वच्छता पखवाड़ा और मिशन लाइफ के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

टीबी की पहचान और रोकथाम पर विशेष ध्यान
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 और केंद्र सरकार के मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ऊना की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स इकाई ने बाथड़ी गांव में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) जैसी गंभीर बीमारी की समय रहते पहचान और उसकी रोकथाम को बढ़ावा देना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिविर का उद्घाटन जिला टीबी अधिकारी ने किया
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर आईओसीएल ऊना और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सहयोग से निःशुल्क आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक ग्रामीणों की एक्स-रे जांच की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और समय पर जांच से टीबी जैसी बीमारी को रोका जा सकता है।

आईओसीएल का सामाजिक उत्तरदायित्व
आईओसीएल ऊना के संचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता ने कहा कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सामुदायिक पहलें इंडियन ऑयल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को मिला बल
शिविर में टीबी जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेश भी दिए गए। आयोजकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस तरह की पहलें ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]