HNN / सोलन
एचपी सब जूनियर अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शहर के ठोड़ो ग्राउंड में शुरू हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 12 टीमें भाग ले रही है। जिसमें 300 के करीब खिलाड़ी व ऑफिशियल भाग ले रहे है। प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश व सोलन डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन संयुक्त रूप से करवा रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल की एमडी नीति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि मेयर नगर निगम सोलन पूनम ग्रोवर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। जिला अध्यक्ष फुटबॉल एसोसिएशन अरुण शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता 2 अक्टूबर तक चलेगी। समापन अवसर पर सोलन विस क्षेत्र के विधायक डॉ कर्नल धनी राम शांडिल मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस दौरान फुटबॉल के राष्ट्रीय महासचिव शेजी प्रभाकरन व प्रदेश महासचिव एचपी फुटबॉल एसोसिएशन दीपक शर्मा भी मौजूद रहेंगे। फुटबॉल टीम सोलन के कोच एवं सचिव हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन तिलक राज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है। प्रतियोगिता में विजेता- उप विजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो दिए जाएंगे।