Himachalnow / सोलन
नशा मुक्त समाज के लिए पुलिस का अभियान जारी, तस्करों पर कसा शिकंजा
सोलन, 3 मार्च – नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, सोलन पुलिस ने 1 मार्च 2025 को पुलिस थाना परवाणू क्षेत्र में ड्रग विभाग के साथ संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर सख्ती बरती गई और नशीले पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है।
चिट्टा तस्करी में आई कमी, पुलिस का कड़ा संदेश
सोलन पुलिस ने बताया कि जिले में लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के चलते चिट्टा तस्करी में कमी आई है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य युवाओं को नशे की चपेट में जाने से रोकना और समाज को नशा मुक्त बनाना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ सहयोग करें, पुलिस ने की अपील
सोलन पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में अपना सहयोग दें और युवाओं को इस घातक लत से बचाएं। नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 📞 7650995001 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





