लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

‘डोनेट रेड, ग्रो ग्रीन, सेव ब्लू’ थीम पर राजगढ़ कॉलेज में रक्तदान शिविर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 47 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. संजय शांडिल ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

नाहन

युवाओं ने दिखाया उत्साह, 47 यूनिट रक्त एकत्र
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में ‘डोनेट रेड, ग्रो ग्रीन, सेव ब्लू’ थीम पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को मानवीय मूल्यों से जोड़ते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करना था। शिविर में 47 यूनिट रक्त एकत्र कर एक सराहनीय उपलब्धि दर्ज की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कर्नल शांडिल ने दिया प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. संजय शांडिल ने युवाओं से रक्तदान जैसे नेक कार्यों में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने सोशल मीडिया की लत पर चिंता जताते हुए युवाओं से रचनात्मक गतिविधियों की ओर रुख करने का आग्रह किया।

प्राचार्य ने डॉज बॉल संघ का जताया आभार
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉज बॉल एसोसिएशन सिरमौर के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं में सामाजिक चेतना विकसित करने में सहायक होते हैं। शिविर में डॉज बॉल संघ के अध्यक्ष विवेक शर्मा, आयोजक समिति के सदस्य, शिक्षक और अनेक स्वयंसेवक शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]