पीएम मोदी ने हिमाचल को दिया 6800 करोड़ का सहारा, कांग्रेस सरकार बिना देरी किए जनता तक पहुंचाए अब राहत
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी में आने वाली पंजाहल पंचायत में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसका आयोजन नाहन धारटी मंडल ने किया, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस शिविर में आसपास की पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनका चिकित्सा विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। खास बात यह रही कि मरीजों को जांच के बाद निशुल्क दवाएं दी गईं और सभी को 1000 मेडिकल फर्स्ट एड किट भी बांटी गईं।

विकास और आपदा राहत में पीएम का योगदान
शिविर में बोलते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘देश की आवश्यकता’ बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 11 सालों में देश के विकास को एक नई ऊंचाई दी है।
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत जमटा से पंजाहल होते हुए बिरला तक 14 करोड़ की लागत से एक आधुनिक सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जमटा से महीपुर तक की सड़क सहित प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तहत कई सड़कें बनी हैं।

डॉ. बिंदल ने कहा कि पीएम मोदी ने केवल आपदा में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 2023 से 2025 के बीच पीएम ने हिमाचल को 5300 करोड़ की आपदा राहत राशि दी। हाल ही में आई भारी आपदा के दौरान वे खुद प्रदेश में आए और 1500 करोड़ की अतिरिक्त राहत देकर गए। इस तरह पीएम ने प्रदेश को कुल 6800 करोड़ रुपये की मदद दी है।
भाजपा सरकार से पाई-पाई का हिसाब मांगेगी
डॉ. बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से अपील की कि वह इस राशि को बिना देरी के आपदा पीड़ितों तक पहुंचाए और पाई-पाई का हिसाब दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा प्रदेशभर में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक 1900 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है और 18 सितंबर को स्वच्छता अभियान भी चलाया गया था। उन्होंने कहा कि आगे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘खादी अभियान’ भी चलाया जाएगा।

इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, जिला भाजपा महासचिव तपेंद्र, धारटी मंडल महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला युवा मोर्चा महामंत्री मानसिंह, धारटी किसान मोर्चा अध्यक्ष सिरमौर सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग और जिला कार्यालय सचिव शिवि भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





