हिमाचल नाऊ न्यूज़ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 18,541 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स, लखनऊ मेट्रो के अगले चरण और अरुणाचल प्रदेश में एक विशाल पनबिजली परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
केंद्र सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चार नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनके लिए 4,594 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। ये प्लांट्स ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में लगाए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन परियोजनाओं से घरेलू चिप उत्पादन, पैकेजिंग और एडवांस्ड मैटीरियल को काफी बढ़ावा मिलेगा। इससे सीधे तौर पर दो हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण (फेज-1बी) को भी स्वीकृति दी है। यह प्रोजेक्ट 11.165 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 12 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 5,801 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा।
स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावॉट की टाटो-दो हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को भी मंजूरी दी है। 8,146 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग 72 महीने का समय लगेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group