HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिला में भारी बारिश के कारण सड़कें भी बाधित होने लगी है जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिला के कई क्षेत्रों में देर रात से बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए।
भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर कखस्थल के समीप पागल नाले में पानी का स्तर एकाएक बढ़ गया। इस दौरान पानी के साथ आया मलबा सड़क तक पहुंच गया जिससे वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मलबा आने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी बीच मलबे में एक गाड़ी फंस गई जोकि काफी कोशिशों के बाद भी मलबे से नहीं निकाली जा सकी। जिसके बाद सेना के जवान मौके पर आए और मलबे से गाड़ी को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। वही इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group